*पुलवामा के शहिदों को श्रद्धांजली देना हमारा नैतिक कर्तव्य

0
53

*पुलवामा के शहिदों को श्रद्धांजली देना हमारा नैतिक* *कर्तव्

*मुरलीमनोहर व्यास का* *मंतव्य**

हमारे जम्मु कश्मीर राज्य के पुलवामा जिलेमें 14 फरवरी 2019 के दिन भारत के केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल की बस पर आतंकवादियोंने हमला कर 40 जवानों को शहिद कर दिया। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूती देने वाले शहिदों को श्रद्धांजली देना हमारा नैतिक कर्तव्य है। बाल विकास बहुउद्देशीय प्रतिष्ठान चंद्रपुर ने बालकों की उपस्थिती में पुलवामा के शहिदों को श्रद्धांजली देने का आयोजन किया जिससे बच्चों के दिल में शहिदों के प्रति सम्मान के संस्कार पडेंगे। ऐसे विचार चंद्रपुर के पत्रकार मुरलीमनोहर व्यास ने प्रतिपादित किये।

जम्मु श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंती पोटा में गोरी पोरा गांव के पास 14 फरवरी 2019 के दिन केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल ( सी आर पी एफ ) के काफीले पर पाकिस्तान द्वारा संरक्षित जैश -ए – मोहम्मद के आतंकवादियोंने ने 200 किलो विस्फोटक से भरी कार जवानों की बस से भिडाकर विस्फोट किया,जिससे 40 जवान शहिद हो गये।

इस घटना का भारत सरकार ने तुरंत संज्ञान लेकर पाकिस्तान में स्थित बालाकोट के आतंकवादियों के प्रशिक्षण केंद्रों पर सर्जिकल स्ट्राईक कर उन्हें नष्ट कर दिया।

श्रद्धांजली कार्यक्रम का संयोजन भारतीय सेना के पूर्व सैनिक निहार हालदार के मार्गदर्शन में बाल विकास बहुउद्देशीय प्रतिष्ठान चंद्रपुर ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथी मुरलीमनोहर व्यास, डा पोद्दार , पूर्व सैनिक निहार हालदार ने शहिदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजली समर्पित की।साथ ही डा सपन *पुलवामा के शहिदों को श्रद्धांजली देना हमारा नैतिक* *कर्तव्य **

*मुरलीमनोहर व्यास का* *मंतव्य**

हमारे जम्मु कश्मीर राज्य के पुलवामा जिलेमें 14 फरवरी 2019 के दिन भारत के केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल की बस पर आतंकवादियोंने हमला कर 40 जवानों को शहिद कर दिया। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूती देने वाले शहिदों को श्रद्धांजली देना हमारा नैतिक कर्तव्य है। बाल विकास बहुउद्देशीय प्रतिष्ठान चंद्रपुर ने बालकों की उपस्थिती में पुलवामा के शहिदों को श्रद्धांजली देने का आयोजन किया जिससे बच्चों के दिल में शहिदों के प्रति सम्मान के संस्कार पडेंगे। ऐसे विचार चंद्रपुर के पत्रकार मुरलीमनोहर व्यास ने प्रतिपादित किये।

जम्मु श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंती पोटा में गोरी पोरा गांव के पास 14 फरवरी 2019 के दिन केंद्रिय रिजर्व पुलिस बल ( सी आर पी एफ ) के काफीले पर पाकिस्तान द्वारा संरक्षित जैश -ए – मोहम्मद के आतंकवादियोंने ने 200 किलो विस्फोटक से भरी कार जवानों की बस से भिडाकर विस्फोट किया,जिससे 40 जवान शहिद हो गये।

इस घटना का भारत सरकार ने तुरंत संज्ञान लेकर पाकिस्तान में स्थित बालाकोट के आतंकवादियों के प्रशिक्षण केंद्रों पर सर्जिकल स्ट्राईक कर उन्हें नष्ट कर दिया।

श्रद्धांजली कार्यक्रम का संयोजन भारतीय सेना के पूर्व सैनिक निहार हालदार के मार्गदर्शन में बाल विकास बहुउद्देशीय प्रतिष्ठान चंद्रपुर ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथी मुरलीमनोहर व्यास, डा अमोल पोद्दार ,पुर्व सैनिक निहार हालदार ने शहिदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजली समर्पित की।

इस अवसर पर बाल विकास बहुउद्देशीय प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री संतोष सरकार,डा सपन दास , महादेव मलिक , संदिप सरकार, अमोल हलदार, नितिन घोष,तपन राय,पत्रुजी पावडे, सुनिल आगलावे ,विवेक बिस्वास , लकी कारगुलवार ने भी शहिदों को श्रद्धांजली दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here