फर्स्ट स्टेप प्ले होम नर्सरी स्कूल के छात्र हुए पुरस्कृत..

0
41

*फस्ट स्टेप प्ले होम नर्सरी स्कूल के विद्यार्थी पुरस्कृत*

शहर मे तेजी से ख्याती प्राप्त कर रही फर्स्ट स्टेप प्ले होम नर्सरी स्कूल मे चालू सत्र के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम रायटिंग और खेल प्रतियोगिता मी उत्कृष्ट बेहतरीन प्रदर्शन करणे वाले विद्यार्थीयो का सत्कार समारंभ का आयोजन किया गया था……

खेल-कूद खेलने से छात्रों को अपने आत्म-सम्मान, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास में सुधार करने में मदद मिलती है । यह उन्हें समय प्रबंधन और अनुशासन के बारे में भी सिखाता है। इसके अलावा, इसे करियर पथ या शौक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, यह छात्रों को तनाव और अवसाद को कम करने में मदद करता है। इसी को ध्यान मे रखते हुवे व्यवस्थापन द्वारा खेल प्रतियोगिता में स्कूली बच्चियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल की अध्यापक वर्ग ने बताया कि स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जिसका उद्देश्य बच्चो में बौद्धिक व शारीरिक विकास हो सके। इसी दौरान अध्यापकोने

विद्यार्थियों को सुंदर हस्तलेखन की महत्ता बताते हुए कहा कि अच्छी लिखाई जीवन में खुद की पहचान बनाने का एक मंच है। यह प्रगति और सफलता की कुंजी थी, है और हमेशा रहेगी। हालांकि कंप्यूटर और स्मार्ट फोन आदि संचार के विभिन्न साधनों के आगमन ने एक-दूसरे तक अपनी बात पहुंचाने के तरीके को बदल दिया है, लेकिन आज भी हस्तलेखन में कुशलता प्राइमरी, मिडल और सेकेंडरी शिक्षा का महत्वपूर्ण पहलू है इसी को ध्यान मे रखते हुए विद्यार्थीयो मे सुंदर हस्ताक्षर की महत्ता को अधोरेखित करणे हेतू रायटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था 26 जनवरी को पोलीस स्टेशन मे आयोजित संस्कृतीत काय कार्यक्रम के दौरान फर्स्ट स्टेप प्ले होम नर्सरी विद्यार्थीयोने पहिला क्रमांक हासिल किया विद्यार्थी ईश्वर नगरपालिका निवडणूक पुरस्कार किया इस सफलता की बधाई भी अहेतेशम अली कुल प्रबंधन यास्मिन बोहरा सचिव मूर्तीज्या बो टीचर स्टॉप और विद्यार्थी यो को दि

इस स्कुल में हुवे समारोह में पूर्व नगराध्यक्ष अहेतेशाम अली और सामाजिक कार्यकर्ता पी गंधारे उपस्थित थें

 

छोटे छोटे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए अहेतेशम अली ने स्कुल प्रबंधन यास्मिन बोहरा सचिव मूर्तजा बोहरा, टीचर स्टॉप और विद्यार्थीयो को दि .अहेते शमअली ने कहा स्कूल में पढाई के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम,हर त्योहार की परंपरा के हिसाब से बच्चे संग स्कूल में भी त्योहार मनाते है इस तरह आयोजनों से देश की संस्कृतिक परंपरा का बीज नये जनरेशन के मन में डालने से देश की संस्कृति और मजबूत होकर लंबे समय तक टिकी रखने में पुराना वणी नाका स्थित फस्ट स्टेप प्ले होम नर्सरी का योगदान तारीफ के काबिल है. इस स्कूल प्रबंधक यास्मिन मूर्तजा बोहरा,व सचिव मूर्तजा बोहरा को स्कूल में 10 वीं 12 वीं तक क्लास बढाने की बच्चे के अभिभावक की मांग को ध्यान में लेकर विस्तार करने गुजारिष भी की.

फस्ट स्टेप प्ले होम नर्सरी स्कुल प्रबंधन में दाखिल हर बच्चे की तरफ निजी तौर पर ध्यान देकर उसके भविष्य को संवारने तथा लुप्त हो रही देश की संस्कृति को बच्चे के माध्यम से संस्कृति को कायम रखने वाली स्कूल की सभी अभिभावकों ने भूरि भूरि सराहना की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here