*पुलीस का नहीं रहा डर, हथियारों की नोक पर लूट कर भागे बदमाश*

0
162

लिड न्यूज़

 

*पुलीस का नहीं रहा डर, हथियारों की नोक पर लूट कर भागे बदमाश*

 

पेट्रोल पंप पर हुई सनसनीखेज वारदात

 

अवैध धंधों को नजरंदाज करना पड़ रहा भारी

 

*संवाददाता*

 

चंद्रपुर: अगर आप चंद्रपुर जिले की पुलीस पर आंखे बन्द कर के भरोसा कर रहें है तो रुक जाइए. जिले में तमाम तरह के अवैद्य धंधे बंद हुए है और केवल वाहन चोर बचे है, इस भ्रम में पुलीस सुकून की नींद सो रही है. पुलीस का भय भी खत्म हो रहा है. अपराधी बेखौफ होकर दिन दहाड़े बंदूके निकाल कर लोगों को लूट रहे है. बिच सड़क, सार्वजनिक स्थान पर भी सुरक्ष की गारंटी नहीं रही है. राजुरा मे जो वारदात सामने आई है उससे सबकी नींद उड़ सकती है. बिलकुल फिल्मी अंदाज में लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर आराम से रफूचक्कर हो गए. सबकुछ जानने वाली पुलीस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन परिसर के लोगों में दहशत का माहौल है.

जिले के राजुरा तालुका में वरुड रोड पर एक पेट्रोल पंप को बंदूक की नोक पर लूट लिया गया. यह घटना रात करीब 2 बजे की है. करीब दो लाख रुपये लूट लिये गये. डकैती को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया. यह पेट्रोल पंप कुछ महीने पहले ही राजुरा-आसिफाबाद हाईवे पर शुरू किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, रात करीब 2 बजे दो युवक बंदूक लेकर पेट्रोल पंप में घुस गए. उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक पर बंदूक तान दी और काउंटर से करीब दो लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद वे मौके से भाग गये.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं.

*एसपी ने किया मुआयना*

पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी ने रात में घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस ने कहा कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.

*एलसीबी और डीबी सुस्त*

बताया जाता है कि उचित नियोजन, दबाव का अभाव, अनुशासन की कमी के कारण एलसीबी और डीबी चैन की नींद सो रहे है. जिले में हथियारों से हमले, कोयला और रेत तस्करी, मुर्गा बाजार, सट्टा, जुआ बेखौफ जारी है. पुलीस का फोकस मामूली चोरों पर ही सिमट कर रह गया है. नतिजा गम्भीर अपराधो की घटनाएं इस तरह से अंजाम तक पहुंच रही है, ऐसा जानकारो का कहना है. पुलीस के रवैए में बदलाव की बात भी कहीं गई है.

 

*अपनी साख बचाने सक्रीय हुई पुलीस*

वारदात इतनी गम्भीर थी कि पुलीस की साख पर बन आई. लोगों ने पुलीस पर सवाल उठाए. एसपी ने इस घटना को तब गम्भीरता से लिया. पुलिस विभाग ने दावा किया कि देर श्याम आरोपी पकड़े गए है. सवाल फिर भी यहीं है कि इतनी हिम्मत इन आरोपियो में किसके दम पर आई. देर सवेर इसका जवाब भी लोग ढूंढ लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here