बल्लारपुर के मुख्य अधिकारी विशाल सर का बी,एस, ए, क्लब द्वारा भव्य सत्कार

0
74

बल्लारपुर के मुख्य अधिकारी विशाल सर का बी,एस, ए, क्लब द्वारा भव्य सत्कार

 

बल्लारपुर शहर में सदैव समाज सेवा एवं युवाओं को एक अच्छा फाउंडेशन एवं मार्गदर्शन देने का कार्य बी,एस, ए, क्लब करता है पिछले कई वर्षों से लगातार समर की छुट्टियों में दो महीने का भव्य निशुल्क समर कैंप लिया जाता है जिसमें तकरीबन 9 से 10 गेम का प्रशिक्षण प्रशिक्षित खिलाडीयों के माध्यम से दिया जाता है शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को उत्तम नाश्ता पानी एवं कीट दिया जाता है तथा साथ ही पार्टिसिपेट करने वालो को उनके गेम का प्रमाण पत्र भी दिया जाता है पिछले दिनों महाराष्ट्र के लोक नेता विकास पुरुष आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के मार्गदर्शन में बल्लारपुर विधानसभा में शुरू नमो चषक जिसमें वॉलीबॉल विधानसभा के संयोजक काशीनाथ सिंह के नेतृत्व में 20 , 21 फरवरी को बल्लारपुर विधानसभा वॉलीबॉल का आयोजन बी, एस,ए क्लब के ग्राउंड पर किया गया था उसी निमित्य उद्घाटन के शुभ अवसर पर बल्लारपुर नगर परिषद के मुख्य अधिकारी विशाल वाघ जी को भी निमंत्रित किया गया था मगर समय के अभाव के चलते कार्यक्रम में नहीं रह सके इसलिए उनका मोमेंटो व सम्मान साहित्य आज बल्लारपुर नगर परिषद में जाकर सम्माननीय विशाल वाघ साहब के चेंबर में क्लब के सदस्यों द्वारा दिया गया बल्लारपुर शहर में गत दिनों हुए भव्य सांस्कृतिक महोत्सव एवं छत्रपति शिवाजी महाराज जी के जयंती में उत्तम व्यवस्था तथा बी, एस, ए, क्लब को सहयोग करने के लिए उनका सत्कार व सम्मान किया गया इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष वेस्टर्न कोल लिमिटेड से सेवानिवृत प्रमोद आहूते जी क्लब के सचिव भाजपा शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से सेवानिवृत प्राध्यापक महेंद्र भोगाडे जी जी,एन, कॉलेज से सेवानिवृत प्राध्यापक यदुराज बोबडे जी वेस्टर्न कोल लिमिटेड से सेवानिवृत्ति शांताराम वाडगुले जी नगर पालिका से सेवानिवृत सेमीसुल्लाह खान जी सोनल कायरकर प्रज्वल आहुते एवं अन्य मान्यवर मौजूद थे इस अवसर पर मुख्य अधिकारी विशाल वाघ जी ने क्लब के सदस्यों का आभार माना एवं वार्तालाप के दौरान शहर में सदैव व्यवस्था दुरुस्त रखने की कटिबद्धता दर्शाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here